लोहारा : पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर लिए लाखों रुपए , न नौकरी मिली न पैसा

Share this

NV News:-    नौकरी लगाने के नाम पर युवक से धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ऐंठने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। 2018 में निकली पुलिस भर्ती के लिए कॉन्स्टेबल के पोस्ट पर नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी कोरलय्या राजु ने 4 लाख 52 हजार रुपए लिए थे। नौकरी नहीं लगने पर जब पैसा वापस करने के लिए बोला गया तब आरोपी द्वारा पैसे लौटाने में आनाकानी करने लगा। जिसकी शिकायत लोहारा थाने में किया था।

30 मई को डाकेश्वर साहु द्वारा धोखाधड़ी की शिकायत लोहारा थाना में किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाया गया। सूचना तंत्र और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर महज 2 दिनों के भीतर आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

 

जाने क्या है पुरा मामला

2018 में पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु राज्य सरकार द्वारा वैकेंसी निकाला गया था। पुलिस की तैयारी कर रहे हैं डाकेश्वर साहू की मुलाकात आरोपी कोरलय्या राजु से हुआ। इसी बीच आरोपी ने युवक से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। लगभग 4 साल बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगा, तब पैसा वापिस करने के लिए कहा, राजू पैसा वापस करने में आनाकानी करने लगा तब परिजनों द्वारा लोहारा थाना में धोखाधड़ी की फिर दर्ज कराया था।

लोहारा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोरलय्या राजु द्वारा पुलिस में कांस्टेबल पद पर नौकरी लगाने के लिए 4 लाख 52 हजार लिए, नौकरी नहीं लगने पर जब पैसा वापस मांगे तब आरोपी ने पैसा देने में आनाकानी करने लगा। शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी की जांच पड़ताल किया गया। मुखबिर से सूचना मिला था कि आरोपी छावनी दुर्ग के आसपास रह रहे हैं। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन कर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

Share this

You may have missed