Liquor smuggling:हथियारों के बल पर कर रहे थे शराब तस्करी, पुलिस ने दबोचा…NV News

Share this

दुर्ग /(Liquor smuggling): जिला पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी लंबे समय से शराब की अवैध सप्लाई में सक्रिय थे और हथियारों के बल पर दबदबा बनाए हुए थे।

दरअसल,पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग शराब तस्करी करने की फिराक में हथियारों के साथ घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को पकड़ा। उनकी तलाशी के दौरान 1 पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 6 जिंदा कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद हुआ। इसके साथ ही मौके से अवैध शराब भी जब्त की गई।

बता दें,दुर्ग पुलिस ने शाम करीब 4 बजे प्रेस रिलीज जारी कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किस नेटवर्क से जुड़े हैं और हथियार कहां से लाए थे।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अलग-अलग इलाकों में शराब सप्लाई करते थे और अक्सर ग्राहकों या प्रतिद्वंद्वियों को डराने के लिए हथियार का इस्तेमाल करते थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हथियारों की सप्लाई किन चैनलों से हो रही थी। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि क्या इसके पीछे कोई संगठित गिरोह काम कर रहा है।

जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी इलाके में अवैध शराब या हथियार की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

इस कार्रवाई को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है क्योंकि हाल के दिनों में जिले में अवैध शराब और हथियारों का चलन बढ़ता जा रहा था। पुलिस का दावा है कि इस तरह की सख्त कार्रवाई से तस्करों के हौसले पस्त होंगे और कानून-व्यवस्था पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

Share this