शराब दुकान : कल पूरी तरह से शराब पर रहेगी पाबंदी, राज्य में बंद रहेंगे सभी ठेके

Share this

यूपी इलेक्शन: उत्तर प्रदेश में कल यानी 10 मार्च को विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ रहे हैं. 10 फरवरी से शुरू हुआ ये सफर 10 मार्च को खत्म होगा. ऐसे में चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले प्रशासन ने राज्य में शांति बनी रहे, इसके लिए कानून व्यवस्था को टाइट कर दिया है. कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है. प्रशासन द्वारा पूरे प्रदेशभर में 10 मार्च को शराब की ब्रिकी पर पाबंदी लगा दी है.
शराब के ठेके रहेंगे बंद
यूपी में कल चुनाव के नतीजे आने वाले हैं. ऐसे में मतगणना को ध्यान में रखते हुए राज्य में कल पूरे दिन शराब की बिक्री और संचालन प्रतिबंधित रहेगा. राज्‍य के आबकारी विभाग के मुताबिक, यूपी में शराब के ठेके सिर्फ 10 मार्च को पूरी तरह से बंद रहेंगे. बता दें, इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी जाएगी. इस संबंध में आबकारी विभाग द्वारा सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
सुबह से होगी मतगणना
10 मार्च को काउंटिंग के संबंध में सभी मतगणना केंद्रों में जो स्ट्रॉन्ग रूम हैं, वहां थ्री लेयर सीएपीएफ सिक्योरिटी लगाई गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं ईवीएम से प्राप्त मतों की गणना आधी घंटे बाद 8:30 बजे से शुरू की जाएगी.
ऐसे नहीं होगा माहौल खराब
आपको बता दें, कल ऐसा दिन है, जिसपर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है. गुरुवार को पता चल जाएगा की उत्तर प्रदेश के साथ 4 और राज्यों में किसकी सरकार बनेगी. केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में सभी जिले में जीतने वाले उम्मीदवारों के जश्न का माहौल होगा. इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने जश्न के माहौल में कहीं कोई कानून व्यवस्था ना बिगड़े जाए, इसके लिए यह निर्णय लिया है.

Share this