करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाया
Share this
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां बिजली मरम्मत कार्य के दौरान एक लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर की तकनीकी खराबी को ठीक करते समय अचानक पोल में तेज करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी बुरी तरह झुलस गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
करंट की चपेट में आने से कर्मचारी की मौत:-
घटना जेवरा–सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के भटगांव की है। रविवार सुबह मरम्मत कार्य के दौरान करंट की चपेट में आए मृतक की पहचान लाइनमैन संतोष ठाकुर के रूप में हुई है। वह लंबे समय से डेली वेजेस पर बिजली कंपनी के साथ लाइनमैन का काम कर रहा था। हादसे के वक्त वह एक नियमित कर्मचारी के साथ ट्रांसफार्मर की खराबी दूर करने पहुँचा था।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक भटगांव के पास लगे ट्रांसफार्मर में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी। मरम्मत से पहले पावर हाउस से सप्लाई बंद की गई थी, लेकिन काम के दौरान अचानक पोल में तेज करंट आ गया। पोल पर चढ़े संतोष ठाकुर तेज करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए।
ग्रामीणों का आरोप—बिना सुरक्षा उपकरण कराया जा रहा था काम:-
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया। घायल संतोष को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया और बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि—
- बिना लाइन शटडाउन के काम कराया गया
- सुरक्षा किट, ग्लव्स और सेफ्टी बेल्ट उपलब्ध नहीं कराए गए
- यही वजह हादसे की बड़ी वजह बताई जा रही है।
बिजली ऑफिस में घेराव, मुआवजे की मांग:-
ग्रामीणों ने गुस्से में बिजली कार्यालय का घेराव भी किया और मृतक के परिवार को उचित मुआवजे की मांग की। प्रारंभिक रूप से 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
प्रशासन ने जांच के आदेश दिए:-
घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं।
जांच में इन बिंदुओं पर फोकस होगा—
तकनीकी कारण
सुरक्षा मानकों का पालन
पावर हाउस से सप्लाई बंद करने की प्रक्रिया जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
