Share this
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. इस चुनाव में अपनी किसमत आजमाने वाली सारी पार्टियां एक एक कर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान लगातार कर रही हैं. इस बीच आज उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई. स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का नाम गायब रहा.
लिस्ट के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई वरिष्ठ नेता विधानसभा चुनाव के दौरान हो रहे प्रचार में शामिल रहेंगे. बता दें कि इस लिस्ट को फिलहाल 10 फरवरी को होने वाले पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर तैयार की गई है. लिस्ट में बीजेपी यूपी चीफ स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सीएम योगी आदित्यनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह का नाम भी शामिल है.
इन नेताओं का नाम भी है शामिल
इनके अलावा लिस्ट में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, संजीव बालयान, जसवंत सैनी, सांसद हेमा मालिनी, अशोक कटारिया, सुरेंद्र नागर, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और चौधरी भूपेंद्र सिंह का नाम शामिल किया गया है.