Share this
NV न्यूज़ रायपुर: छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता सुरक्षा काननू लागू करने की मांग को लेकर वकीलों ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल रायगढ़ जिले में हुए अधिवक्ता के खिलाफ झूठी एफआईआर को लेकर अधिवक्ता संघ में काफी आक्रोश है। वही रायपुर के वकीलों द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है।
वकीलों का कहना है, कि रायगढ़ जिले के तहसीलदार और वहां के कर्मचारी ने दुर्व्यवहार किया। अधिवक्ता के विरोधी प्रकरण बनाए हैं। अधिवक्ता साथी न्यायिक अभिरक्षा में भी उच्च न्यायालय की जमानत पर छूट गए हैं।
आज वकीलों ने तहसीलदारों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपा है।