Share this
NV News Janjgir: विघ्न बाधा दूर करने के नाम से 10 लाख की ठगी करने वाले कथित बाबा को गिरफ्तार किया गया है। प्रार्थी आनंद मिरी साकिन कोटमीसोनार थाना अकलतारा जिला Janjgir को विघ्न बाधा दूर करने के नाम पर 10 लाख नगदी एंव एक मोबाईल को लेकर धोखाधडी करने के संबध मे लिखित रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 89/24 धारा 420,120बी,328 भादवि का अपराध दिनांक
Janjgir 09.02.2024 के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। केस की विवेचना के दौरान आरोपी विनोद कुमार सूर्यवंशी उर्फ विक्रम, जगदीश प्रसाद लहरे उर्फ कल्लू को दिनांक 10.02.24 को गिर.कर रिमांड पर भेजा जा चुका है।प्रकरण के आरोपी कुमार पाटले साकिन कुरमा फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। Janjgir जिसको मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 04.04.2024 को रिमांड पर भेजा गया है, प्रकरण के अन्य 02 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी की जा रही है । उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश कुमार यादव उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।