“KYC Update”:KYC नहीं तो बंद हो जाएगा योजना का पैसा…NV News 

Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पाने के लिए 30 सितम्बर 2025 तक बैंक खातों की KYC अपडेट कराना अनिवार्य होगा। तय समय सीमा के बाद जिनका KYC पूरा नहीं होगा, उनके खाते में सरकारी राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी।

सरकार ने भेजा निर्देश:

वित्त विभाग के सचिव ने प्रदेश के सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, सचिवों और विभागों को पत्र जारी कर कहा है कि समय रहते KYC की प्रक्रिया पूरी कराई जाए। इसके पहले भी विभाग ने रिमाइंडर भेजकर चेताया था, लेकिन कई विभागों ने अब तक इसमें खास रुचि नहीं दिखाई है।

पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में समीक्षा बैठक में सभी योजनाओं के हितग्राहियों की KYC कराने के निर्देश दिए थे। उद्देश्य यह है कि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी परेशानी समय पर राशि मिल सके और अपात्र लोगों की गड़बड़ी पर रोक लगे।

33 हजार करोड़ का सालाना वितरण:

राज्य सरकार हर साल लगभग 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि 11 प्रमुख योजनाओं और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत सीधे DBT से लाभार्थियों को देती है। इनमें शामिल हैं-

• कृषक उन्नति योजना

• महतारी वंदन योजना

• 5 एचपी (HP)तक कृषि पंपों को नि:शुल्क बिजली

• हाफ बिजली बिल योजना

• एकल बत्ती कनेक्शन

• मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना

• नमक, शक्कर और गुड़ प्रदाय योजना

• चना प्रदाय योजना

• दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन एवं कृषि मजदूर कल्याण योजना

• शहीद वीरनारायण सिंह स्वास्थ्य सहायता योजना।

इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत भी हर माह बड़ी संख्या में हितग्राहियों को राशि दी जाती है।

क्यों जरूरी है KYC? :

पिछले कुछ समय से यह सामने आया है कि कई मामलों में हितग्राही की मृत्यु के बाद भी खाते में राशि ट्रांसफर हो रही है, कुछ लोग राज्य छोड़कर दूसरे प्रदेश चले गए या सरकारी नौकरी लगने के बाद भी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। KYC अपडेट होने से ऐसे फर्जी लाभार्थियों पर रोक लगेगी और सही पात्र को ही योजना का पैसा मिलेगा।

सभी के लिए अनिवार्य:

वित्त विभाग ने साफ कहा है कि 30 सितम्बर 2025 तक सभी हितग्राहियों को KYC कराना ही होगा। इसके बाद जिनका KYC पूरा होगा, उन्हें लाभ आगे से ही मिलेगा, पिछली राशि नहीं।

अगर आप किसी भी सरकारी योजना के लाभार्थी हैं, तो जल्द से जल्द KYC अपडेट करा लें। वरना 30 सितम्बर के बाद आपके खाते में योजना की राशि आना बंद हो जाएगी।

Share this