Korba road accident: स्कूटी सवार मां-बेटी की मौके पर मौत, गुस्साई भीड़ ने किया चक्काजाम

Share this

कोरबा। Korba road accident, जिले के दर्री थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया और स्थानीय लोगों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया, जो समाचार लिखे जाने तक जारी रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई।

 

सब्जी खरीदकर लौटते वक्त हुआ हादसा

Korba road accident, प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोहड़िया निवासी राम कुमारी वर्मा अपनी बेटी रेणु वर्मा के साथ दर्री बाजार से सब्जी खरीदकर स्कूटी क्रमांक CG 12 BQ 1611 से घर लौट रही थीं। शाम करीब 7 से 7:30 बजे के बीच दर्री मुख्य शहर मार्ग पर एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें ओवरटेक किया, जिससे स्कूटी असंतुलित होकर सड़क पर गिर गई।

 

भारी मालवाहन ने कुचला, मौके पर मौत

Korba road accident, इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार भारी मालवाहन ने सड़क पर गिरी मां-बेटी को कुचल दिया। वाहन का पहिया दोनों के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मालवाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

 

स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा, चक्काजाम

Korba road accident, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा होकर चक्काजाम कर दिया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में भारी और ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार लंबे समय से जानलेवा साबित हो रही है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही।

 

भारी वाहनों पर नियंत्रण की उठी मांग

Korba road accident, स्थानीय नागरिकों ने बताया कि राखड़ परिवहन में लगे भारी वाहन एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में तेज रफ्तार से चलते हैं, जिससे आम राहगीरों की जान खतरे में रहती है। ज्यादा फेरे लगाने के चक्कर में वाहनों की संख्या और रफ्तार दोनों बढ़ती जा रही हैं।

 

 

CG road accident, NH-130 पर भी हादसा, ग्रामीण की मौत

पाली थाना क्षेत्र की घटना

NH 130 accident, इधर, पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर–कटघोरा नेशनल हाईवे-130 पर बगदेवा के पास एक और सड़क हादसा सामने आया। तेज रफ्तार ट्रेलर ने सड़क पार कर रहे ग्रामीण को कुचल दिया, जिससे ग्राम करतली निवासी नीलमदास मानिकपुरी की मौके पर ही मौत हो गई।

6 किलोमीटर लंबा जाम

NH 130 accident, हादसे से नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे करीब 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक यात्री बसों और अन्य वाहनों में फंसे लोग परेशान होते रहे।

 

मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण

NH 130 accident, मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन और तहसीलदार ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीण मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता और वाहन मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। प्रशासन की समझाइश के बाद चक्काजाम बहाल कराया गया।

 

Share this

You may have missed