Korba News: JCB चलते ही महिला ने कर दिया ऐसा काम, निगम और पुलिस भी रह गए हैरान

Share this

कोरबा | Korba News, छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में नगर निगम की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान एक महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा सामने आया है। अप्पू गार्डन के पास मुख्य मार्ग पर हुई इस कार्रवाई के दौरान महिला जेसीबी मशीन पर चढ़ गई और निगम की कार्रवाई का जमकर विरोध करने लगी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अतिक्रमण हटाने पहुंचा निगम दस्ता, लोगों ने किया विरोध

Korba JCB Viral Video, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता अप्पू गार्डन के समीप मुख्य सड़क पर अवैध कब्जे हटाने पहुंचा था। कार्रवाई शुरू होने से पहले ही स्थानीय लोगों ने रास्ता रोककर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के बीच माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब एक महिला अचानक जेसीबी मशीन पर चढ़ गई।

महिला ने जेसीबी ड्राइवर को रोका, कार्रवाई रुकी

Korba JCB Viral Video, महिला जेसीबी के ऊपर चढ़कर ड्राइवर को मशीन चलाने से रोकती नजर आई। चलते जेसीबी पर महिला को चढ़ते देख निगम अमला और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भौचक रह गए। किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए जेसीबी चालक ने तत्काल मशीन रोक दी।

गाली-गलौच और हंगामे से बढ़ा तनाव

Woman Climbs JCB Korba, इस दौरान महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए कार्रवाई का विरोध करती रही। वीडियो में महिला के गाली-गलौच करने की आवाज भी सुनाई दे रही है। आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी थी, लेकिन महिला के हंगामे के कारण कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा।

समझाइश के बाद जेसीबी से उतरी महिला

Woman Climbs JCB Korba, नगर निगम के कर्मचारी, महिला अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक महिला को समझाइश दी। इसके बाद महिला जेसीबी से नीचे उतरी, तब जाकर निगम अमले ने दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Woman Climbs JCB Korba, घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

 

Share this

You may have missed