Korba Collector Action: ज्वॉइनिंग नहीं लेने वाले शिक्षकों पर निलंबन की चेतावनी, शिक्षा विभाग में हड़कंप
Share this
कोरबा। Korba Collector Action, युक्तियुक्तकरण के तहत हुए तबादलों के बाद भी कोरबा जिले में बड़ी संख्या मे शिक्षकों द्वारा नई पदस्थापना में ज्वॉइनिंग नहीं लेने का मामला सामने आया है। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कुणाल दुदावत ने सख्त रुख अपनाया है और स्पष्ट चेतावनी दी है कि शिक्षकीय कार्य में किसी भी तरह की मनमानी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Yuktikaran Transfer, कलेक्टर ने साफ शब्दों में कहा कि युक्तियुक्तकरण के तहत ट्रांसफर होने के बावजूद यदि कोई शिक्षक अपने आवंटित विद्यालय में ज्वॉइनिंग नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के इस निर्देश के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
Yuktikaran Transfer, गौरतलब है कि युक्तियुक्तकरण के बाद प्रदेशभर में कई शिक्षक नई पदस्थापना में ज्वॉइनिंग देने से कतरा रहे हैं। कोरबा में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब मिडिल स्कूल के शिक्षक बोधराम निषाद अपनी पोस्टिंग को लेकर शिकायत लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे। उनकी पदस्थापना पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में हुई थी, जिसे लेकर उन्होंने ज्वॉइनिंग में असमर्थता जताई।
Yuktikaran Transfer, कलेक्टर ने शिक्षक की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें नई पदस्थापना में ज्वॉइनिंग करने की समझाइश दी, लेकिन शिक्षक अपनी बात पर अड़े रहे। इस पर कलेक्टर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शिक्षक को उसी दिन शाम तक ज्वॉइनिंग देने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि ज्वॉइनिंग नहीं दी गई तो अगले दिन निलंबन की कार्रवाई तय मानी जाएगी।
Yuktikaran Transfer, इसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से उन सभी शिक्षकों की सूची तलब की, जिन्होंने अब तक नई पदस्थापना में ज्वॉइनिंग नहीं की है। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। बताया जा रहा है कि डीईओ द्वारा ऐसे शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गई है और आने वाले एक-दो दिनों में निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
