Korba Breaking: सड़कों पर फूटा गुस्सा, पांच आंदोलनों के बाद भी हाल बेहाल…NV News
Share this
Korba Breaking: शहर की जर्जर सड़कों को लेकर नागरिकों का धैर्य अब जवाब देने लगा है। कोरबा नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की बदहाली के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में पांच बड़े आंदोलन हो चुके हैं, जिनमें गौ माता चौक, रविशंकर दादर रोड, बलगी, रिस्दी चौक और बालको क्षेत्र शामिल हैं। करोड़ों के टेंडर जारी होने के बावजूद सड़क मरम्मत के नाम पर अभी तक कोई ठोस काम शुरू नहीं हुआ है, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
रिस्दी चौक से बालको तक जाने वाली सड़क की खराब स्थिति ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया है। बड़े-बड़े गड्ढों और धूलभरी सड़क के कारण इस मार्ग पर आवागमन बेहद खराब है। आए दिन दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं, वहीं स्कूली बच्चों की बसें, एम्बुलेंस और अन्य वाहन कई बार कीचड़ व गड्ढों में फंस चुके हैं। लोगों का कहना है कि यह समस्या एक-दो महीने की नहीं, बल्कि सालभर बनी रहती है- बरसात, गर्मी और सर्दी, हर मौसम में हालत एक जैसी ही रहती है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि, उन्होंने कई बार जिला व निगम प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से शिकायतें दीं, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी उपेक्षा के खिलाफ युवा कांग्रेस ने रिस्दी चौक में एक दिवसीय धरना देकर विरोध दर्ज कराया। पीसीसी सचिव विकास सिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को “नींद से जगाने” के लिए जोरदार नारेबाजी की। सिंह ने कहा कि “कोरबा की कई सड़कें खंडहर बन चुकी हैं, लेकिन प्रशासन जनता की समस्याओं को दरकिनार कर रहा है। युवा कांग्रेस यह लड़ाई और मजबूत तरीके से जारी रखेगी।”
कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष नाथूलाल यादव ने बताया कि, यह आंदोलन चौथे चरण में है। इससे पहले गौ माता चौक, बलगीखार और दादर में भी सड़क समस्या को लेकर विरोध हो चुका है। उन्होंने कहा कि, “लोग लगातार परेशान हैं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी समझ से परे है।”
वहीं नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि, करोड़ों की राशि खर्च होने के बावजूद सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर कोई निगरानी नहीं है। “कमीशनखोरी के चलते सड़कें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं,” उन्होंने कहा।
युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द सड़क मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन और तीखा तथा व्यापक रूप लेगा।
