जानिए क्यों इस साल नहीं मनाया जाएगा दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा, जानिए क्या है कारण

Share this

NV News:-   हिंदू परंपरा और तिथि के हिसाब से हर साल दीपावली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव  मनाया जाता है. इस दिन भगवान को बाजरा, चावल, मूंग और मोठ सहित कई तरह के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. मगर इस साल यह परंपरा टूटने वाली है. हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? दरअसल दीपावली  के अगले दिन गोवर्धन पूजा नहीं होगी, इसकी वजह है खंडग्रास सूर्यग्रहण.

इस साल कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी युक्त प्रदोष व्यापिनी अमावस्या पर 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा. वहीं इसके अलगे दिन कार्तिक कृष्ण अमावस्या 25 अक्टूबर को खंडग्रास सूर्यग्रहण होगा. इसके चलते इस बार दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा नहीं हो सकेगी. वहीं प्रभु को अन्नकूट का भोग भी नहीं लगेगा. बात करें जयपुर की तो यहां 25 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 32 मिनट पर सूर्यग्रहण शुरू होगा, जो सूर्यास्त के बाद तक शाम 6 बजकर 32 मिनट तक होगा.

इस बीच सूर्य शाम 5.50 बजे अस्त हो जाएगा. वहीं सूर्योदय से पहले तड़के 4 बजकर 15 मिनट पर सूर्यग्रहण का सूतक लग जाएगा. ऐसे में इस दिन न गोवर्धन पूजा होगी और न ही ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगेगा.

Share this