जानिए पंजाब के सीएम भगवंत मान की दुल्हन कौन है, कुछ ऐसा है… NV News

Share this

NV News:-   सीएम भगवंत मान गुरुवार को पिहोबा कस्बे के वार्ड-पांच की तिलक कॉलोनी निवासी किसान इंद्रजीत सिंह नत की बेटी डॉ. गुरप्रीत कौर से चंडीगढ़ में विवाह बंधन में बंध गए। हालांकि शादी समारोह साधारण रहा। इसमें वर-वधू के परिवार के सदस्यों के अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।

सीएम भगवंत मान की दुल्हन डॉ. गुरप्रीत की प्रारंभिक शिक्षा पिहोवा में हुई है। उन्होंने टैगोर पब्लिक स्कूल से 10वीं कक्षा पास की। वहीं चंडीगढ़ से बारहवीं पास करने के बाद उन्होंने अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया और वर्ष 2017 में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कुछ दिन तक अंबाला के एक ही अस्पताल में नौकरी भी की।

मोहाली में रहता है गुरप्रीत कौर का परिवार
डॉ. गुरप्रीत कौर का पैतृक गांव गुमथला गढू के पास नत फार्म है। उनके पिता इंद्रजीत सिंह सरपंच भी रह चुके हैं और उनके पास गांव गुमथला गढू में लगभग 42 एकड़ जमीन है। उनके पिता के पास कनाडा की नागरिकता भी है। डॉ. गुरप्रीत की मां राजिंद्र कौर उर्फ राज एक गृहिणी हैं। छह महीने से उनका परिवार मोहाली में ही रह रहा है। फिलहाल पिहोवा स्थित घर पर कोई भी नहीं है।

20 दिन पहले अमेरिका से आई थी बहन
डॉ. गुरप्रीत कौर तीन बहनें हैं। उनकी दोनों बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। उनकी बड़ी बहन नवनीत कौर नीरू अमेरिका में रहती है। वहीं दूसरी बहन कर्मजीत कौर गग्गू अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसी हुई है। अपनी छोटी बहन की शादी को लेकर नीरू 20 दिन पहले ही अमेरिका से पिहोवा आई थी। फिलहाल परिवार मोहाली स्थित अपने घर में शादी की तैयारी कर रहा है।

संबंधियों को सोशल मीडिया से मिली जानकारी
डॉ. गुरप्रीत कौर की सीएम से शादी की सूचना उनके संबंधियों को सोशल मीडिया से मिली। संबंधियों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई सूचना नहीं थी, सोशल मीडिया और टीवी चैनल से उन्हें यह जानकारी मिली। उनको बेटी की शादी की बेहद खुशी है।

सियासी रसूख रखता है गुरप्रीत कौर का परिवार
डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है। उनके मामा जसवंत सिंह कांग्रेसी हैं। वहीं उनके फुफेरे भाई एडवोकेट अमन चीमा भी कांग्रेस के नेता हैं। उनके पिता के चचेरे भाई एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नगर निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामा था। डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता भी गांव के पूर्व सरपंच रहे हैं

Share this