CGPSC एग्जाम के नए नियम, ड्रेस कोड और बैन लिस्ट जानें…NV News

Share this
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हाल ही में हुई नकल की घटनाओं और हाईटेक डिवाइस के इस्तेमाल के मामलों को देखते हुए आयोग ने इस बार परीक्षार्थियों के पहनावे और परीक्षा केंद्र में प्रवेश को लेकर सख्त नियम लागू किए हैं।
कपड़ों को लेकर सख्ती:
नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे। पुरुष और महिला दोनों के लिए यह नियम समान है। काले, गहरे नीले, गहरे हरे या किसी भी डार्क शेड के कपड़े पहनने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलेगा।महिला अभ्यर्थियों को हाफ-स्लीव्स वाला सलवार सूट या ब्लाउज पहनना अनिवार्य है, जबकि पुरुषों को आधी बांह की शर्ट या टी-शर्ट पहननी होगी। डिजाइनर कपड़े, कार्गो पैंट या ढीले-ढाले कपड़े भी पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।
जूते और फुटवियर पर भी नियम:
परीक्षा में जूते पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों को केवल चप्पल या साधारण सैंडल पहनने होंगे। महिलाओं को ऊंची हील्स वाली सैंडल पहनने की मनाही है।
विवाहित महिलाओं को मिली छूट:
गाइडलाइन में विवाहित महिलाओं के लिए विशेष छूट दी गई है। वे परीक्षा में मंगलसूत्र और नाक की बाली पहन सकती हैं। हालांकि, अन्य सभी प्रकार के गहनों या एक्सेसरीज़ पर प्रतिबंध रहेगा।
समय पाबंद:
आयोग ने सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी है ताकि जांच और प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले मुख्य गेट बंद कर दिया जाएगा और उसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।
जारी क्यों किया गया हैं, नया गाइडलाइन:
यह सख्ती हाल ही में सामने आए नकल के मामलों के बाद की गई है। बिलासपुर में एक परीक्षा के दौरान एक युवती हाईटेक डिवाइस का इस्तेमाल करते पकड़ी गई थी। उसने ढीले कपड़ों में उपकरण छुपाकर केंद्र के अंदर ले जाने की कोशिश की थी, जबकि बाहर उसकी बहन वॉकी-टॉकी के जरिए उत्तर बता रही थी। इस घटना ने परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद आयोग ने कपड़ों और गहनों पर कड़ा नियंत्रण लगाने का फैसला किया।
क्या- क्या परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकते:
• डिजाइनर कपड़े या कार्गो पैंट
• हाफ शॉर्ट्स (पुरुषों के लिए)
• डार्क कलर के कपड़े
• जूते और ऊंची हील्स वाली सैंडल
• कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, वॉकी-टॉकी, मोबाइल फोन
• बड़े बटन, घड़ी या बेल्ट जैसी चीजें।
यहां देखें पूरी नई गाइडलाइन:
परीक्षार्थी पूरी गाइडलाइन CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर देख सकते हैं। यहां कपड़ों से लेकर प्रवेश प्रक्रिया तक सभी नियम विस्तार से दिए गए हैं।
आयोग का मकसद:
CGPSC का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य नकल और अनुचित साधनों पर रोक लगाना है। हल्के और आधी बांह के कपड़ों से छिपाकर उपकरण ले जाना मुश्किल होगा, वहीं फुटवियर पर पाबंदी से भी छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छुपाने की संभावना कम हो जाएगी।
अभ्यर्थियों को सलाह:
• परीक्षा के दिन हल्के रंग के आधी बांह वाले साधारण कपड़े पहनें।
• समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचें।
• गहने और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस घर पर ही छोड़ें।
• आयोग द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें ताकि प्रवेश में कोई समस्या न हो।
आयोग का मानना है कि सख्त ड्रेस कोड और सुरक्षा जांच से परीक्षा की पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहेगी।