आत्मानंद स्कूल में बच्चों के बीच लड़ाई में चला चाकू

Share this

N.V. न्यूज़ रायपुर :- राजधानी रायपुर के माना स्थित आत्मानंद स्कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना साेमवार की बताई जा रही है। स्‍कूल में छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना को लेकर प्रबंधन बिल्‍कुल भी गंभीर नहीं है। स्‍कूल प्रबंधन ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी है।

माना के आत्मानंद स्कूल में दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे गुस्‍साए छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्र दूसरे छात्र की पहले तो बहस होती है। इसके बाद गुस्‍से में हमला करने वाले छात्र ने मोजे से चाकू निकाल लिया और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। हमला करने वाला छात्र मोजे में छिपाकर चाकू लाया था। हमले में पहले तो छात्र बच जाता है, तो हमलावर छात्र का गुस्‍सा और भड़क जाता है। और दोबारा चाकू से छात्र पर कई बार वार कर देता है। बतादें कि अब स्‍कूलों में अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।

 

Share this