बाराद्वार में युवक का अपहरण, लूट और मारपीट — दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब भी फरार

Share this

बाराद्वार। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक का अपहरण कर लूटपाट और मारपीट की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।

जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 6 निवासी अनिल कुमार नामदेव (34) जो ओडिशा के लांजीगढ़ में प्लांट ऑपरेटर हैं, 7 नवंबर की रात जनशताब्दी ट्रेन से बाराद्वार स्टेशन पहुंचे। घर लौटते समय वार्ड नंबर 10 के मेन नहर पुल के पास दो युवक बाइक से आए और घर छोड़ने का बहाना बनाकर अनिल को जबरन बाइक पर बैठाकर ग्राम पलाडीखुर्द ले गए।

वहां कुछ देर बाद एक अन्य युवक भी पहुंचा और तीनों ने मिलकर अनिल से मोबाइल, लैपटॉप, नए कपड़े और 1,100 रुपए नगद लूट लिए। इसके अलावा फोन पे से 11,700 रुपए ट्रांसफर करवा लिए। आरोपियों ने बेल्ट, जूते और मुक्कों से बेरहमी से मारपीट की, जिससे अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उसे एकलव्य स्कूल की बाउंड्री के अंदर फेंक दिया गया।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 9 नवंबर को सतीश पटेल उर्फ कुदालू और कुणाल बरेठ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।

Share this