कवर्धा: फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट बनाकर पुलिस भर्ती में शामिल हुए तीन कांस्टेबल, डॉक्टर पर गिरी गाज

Share this

NV News कवर्धा: पुलिस भर्ती 2021 में तीन कांस्टेबलों ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की थी। मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर मनीष जॉय को निलंबित कर दिया है। डॉ. मनीष जॉय पर आरोप है कि उन्होंने इन तीनों युवाओं के लिए फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट तैयार किया था, जो जांच में अनफिट पाए गए।

यह मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस भर्ती में शामिल इन कांस्टेबलों की मेडिकल रिपोर्ट पर शक हुआ। जांच के दौरान तीनों युवाओं को दोबारा मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद दो युवकों को मेडिकल अनफिट पाया गया, जबकि तीसरे युवक का कवर्धा जिला अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट अनफिट आई। इन रिपोर्ट्स के आधार पर यह साफ हो गया कि तीनों ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट का सहारा लिया था।

फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने वाले डॉक्टर मनीष जॉय पर गंभीर आरोप लगे। वह कवर्धा जिला अस्पताल में नेत्र सहायक अधिकारी के पद पर तैनात थे। जांच के बाद आरोप सही पाए गए, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने डॉ. मनीष जॉय को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही सीएमएचओ को मामले में एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। यह मामला लगभग चार साल तक जांच के दायरे में रहा, और आखिरकार यह खुलासा हुआ कि फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर तीनों युवाओं को पुलिस में भर्ती किया गया था।

साथ ही, इस मामले में यह भी सामने आया कि पुलिस भर्ती के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट एक अनिवार्य प्रक्रिया है, और किसी भी तरह की धोखाधड़ी का यह मामला बेहद गंभीर है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को सजा दिलाई जाएगी।

Share this