Kawardha road accident: गृह मंत्री के काफिले से बाइक टकराई, दो युवक घायल

Share this

Kawardha road accident, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में गृह मंत्री विजय शर्मा के काफिले से जुड़ा एक सड़क हादसा सामने आया है। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कवर्धा जिले की बताई जा रही है।

Vijay Sharma convoy accident, जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री विजय शर्मा कवर्धा दौरे पर पहुंचे थे। रेस्ट हाउस से निकलने के दौरान उनके काफिले में शामिल एक वाहन से अचानक एक बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए।

Vijay Sharma convoy accident, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दोनों युवकों को हाथ और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है और उपचार जारी है।

Share this

You may have missed