कवर्धा न्यूज़: कलेक्टर ने ली मीटिंग, जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का दिया निर्देश

Share this

NV News:-  स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ से जोड़ने के लिए जिले के प्रत्येक नागरिक, बच्चें से लेकर बुजुर्ग जो अब तक इस योजना की पात्रता से वंचित है, ऐसे सभी को राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाएं वाली महत्वपूर्ण योजना डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जोड़ा जाएगा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और कॉमन सर्विस सेंटर के संचालक वीएलई की संयुक्त बैठक लेकर राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण योजना डॉ खुबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की प्रगति की गहन समीक्षा की।

कलेक्टर ने इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने बैठक में जिले के प्रत्येक नागरिक, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस योजना से जोड़ने के लिए सभी का प्राथमिकता में कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने कहा कि राज्य शासन की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी हुई

लोककल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इसलिए प्रत्येक नागरिकों के पास इस आयुष्मान कार्ड होना चाहिए। उन्होने ग्राम पंचायतों में संचालित कॉमन सर्विस सेंटर के बीएलई को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच कर सभी का कार्ड बनाए। उन्होने इसके लिए संबंधित ग्राम सचिव, स्वास्थ्य मितानिन, पंच-सरंपच एवं अन्य नागरिकों की मदद भी ले सकते है। उन्होने घर-घर पहुंच कर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करने और जिन-जिन गांवों में कार्ड बनाने में कोई परेशानी हो रही होगी उसे दूर करने के लिए निर्देशित किया हैं।

Share this