Kawardha Fire News: 3 एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख, भीषण आग से किसानों को भारी नुकसान — ग्रामीणों में हड़कंप
Share this
कवर्धा (छत्तीसगढ़): जिले में गन्ना खेतों में आग लगने की घटनाएँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। पांडातराई थाना क्षेत्र के छाटा गांव खार में सोमवार को करीब 3 एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल अचानक आग की चपेट में आ गई। तेज लपटों ने देखते ही देखते पूरे खेत को राख में बदल दिया।
आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात बताया जा रहा है, लेकिन इस घटना से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मोहतरा कला क्षेत्र में भी गन्ने के खेत में आग लगने की समान घटना सामने आई थी। लगातार दो दिनों में हुई आगजनी की इन घटनाओं ने किसानों में चिंता और अफरा-तफरी का माहौल बना दिया है।
