Share this
NV News:- कवर्धा, छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में हाफ नदी में एक महिला की लाश मिली है। बताया जा रहा है शरीर पर चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पूरा मामला पंडरिया थाना क्षेत्र के लिमईपुर गांव का है। बताया जा रहा कि बुधवार शाम लिमईपुर के कुछ ग्रामीण नदी की तरफ टहलने गए हुए थे। इस दौरान लोगों ने देखा एक महिला की लाश पानी में बह रही है। ग्रामीण घबरा गए और गांव में जाकर लोगों को बताया। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। लाश क्षतिग्रस्त थी। मृत महिला की पहचान रमोतिन बाई बैगा (45) बदरापारा निवासी के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को बुलाया और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम में के लिए पंडरिया मॉर्च्युरी भेजा है।
मृतक के परिजनों से पूछताछ पता चला कि महिला चार दिन से लापता थी। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला और अब लाश बाजू के गांव के नदी में मिली है। बताया जा रहा महिला अपने पति पांड्रू बैगा के साथ रहती थी। उसके 6 बच्चे भी हैं। महिला रविवार को घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरह से महिला की लाश है देख कर लगाता है कि महिला को किसी ने हत्या कर लाश नदी के पानी में बहा दिया ताकि दूर निकल जाए और कोई पहचान ना सके,महिला के शरीर पर बहुत से चोट के निशाना भी थे, वही जब महिला चार दिनों से घर से लापता थी तो परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की सूचना थाना में कियू नहीं दी यहां भी जांच का विषय है। पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि लाश काफी समय से पानी में रहने के कारण फूल गई थी। मछली भी लाश को डेमेज कर दिए हैं। काफी मशक्कत के बाद पहचान की गई। पति को बुलाकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच की जा रही है।