छत्तीसगढ़: “काका का स्वेग” CG सॉंग खूब हो रहा वायरल देखे आप भी वीडियो…NV न्यूज़

Share this

NV NEWS-रायपुर। छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार को कुछ महीने पहले ही चार साल हुए हैं. ऐसे में इन सबके बीच एक छत्तीसगढ़ी रैप सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस के 4 साल बेमिसाल के थीम पर योजनाओं को इस सॉन्ग में गिनाया जा रहा है. इस रैप सॉन्ग का थीम ये तो कका के SWAG हे.

इस छत्तीसगढ़ी रैप सॉन्ग में भूपेश सरकार के कामकाजों को 48 सेकंड में समेटा गया है, जिसमें बेरोजगारों को नौकरी, गोबर खरीदी, गौठान, शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था, पेंशन समेत कई योजनाओं को इस वीडियो में दिखाया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फेसबुक के I Support Bhupesh Baghel पेज में अपलोड किया गया है. जिसका कैप्शन ये तो कका का SWAG है…#reelsviral #BhupeshHaiTohBharosaHai ऱखा गया है. अब तक इस वीडियो को 76 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. वहीं 4 हजार लोगों ने लाइक और सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है.

 

 

Share this