कैलाश सुखदेव पगारे ने कलेक्ट्रेट परिसर में निरीक्षण करते हुए कहा- स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए…NV न्यूज

Share this

NV News गौरेला Election Commission of India: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा क्षेत्र क्रमांक चार कोरबा विधानसभा क्षेत्र 24 मरवाही के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक कैलाश सुखदेव पगारे ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा स्ट्रांग रूम में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित होनी चाहिए।

Election Commission of India: उन्होंने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लीना कमलेश मंडावी के साथ मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री कक्ष, कंट्रोल रूम, सामग्री वितरण एवं वापसी केंद्र, सुविधा पोर्टल, पैड न्यूज मानिटरिंग सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए जिले में पुलिस बल की तैनाती के संबंध में एडिशनल एसपी ओम चंदेल से भी जानकारी ली।

Election Commission of India: सामान्य प्रेक्षक कैलाश सुखदेव पगारे ने मतदान सामग्री वितरण के लिए तैयार किए जा रहे सेट में सभी सामग्रियों का बारीकी से मिलान कर लेने कहा। उन्होंने कंट्रोल रूम एवंसी-विजील के माध्यम से प्राप्त शिकायतों एवं उनके निराकरण की जानकारी ली। इसी तरह सुविधा पोर्टल के माध्यम से राजनीतिक दलों, अभ्यर्थियों द्वारा सभा, जुलूस, रैली आदि के लिए अनुमति प्राप्त करने के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने अस्त्र शस्त्रों को जमा कराने, डीजल-पेट्रोल का पर्याप्त स्टाक रखने, अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण रखने के साथ ही चुनावी गतिविधियों की पारदर्शिता के लिए सीसी-टीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पेड न्यूज़ के मामलों एवं चेक पोस्टों पर वाहनों की जांच एवं वीडियोग्राफी की सतत मानिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदरूप तिवारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर अमित बेक, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, स्वीप के जिला नोडल कौशल प्रसाद तेंदुलकर, पोस्टल बैलेट के नोडल प्रिया गोयल, ईवीएम नोडल अतुल परिहार, सामग्री वितरण के नोडल देवेन्द्र देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this