पत्रकारिता विश्वविद्यालय का पंचम दिक्षांत समारोह हुआ संपन्न, दल्ली राजहरा के मिथलेश कुमार को मिला MBA में गोल्ड मेडल

Share this

NV News:-     कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय  का पंचम दीक्षांत समारोह 30 मई सोमवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीय सुश्री अनुसुइया उइके थी, जिनके द्वारा विश्वविद्यालय से पढ़ाई किए विभिन्न विभाग के छात्र- छात्राओं को उपाधि प्रदान किया गया। साथ ही प्रवीण्य सूची के विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत, एवम कास्य पदक से सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में लौह अयस्क नगरी दल्ली राजहरा जिला बालोद के मिथलेश कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। मिथलेश एमबीए का स्वर्ण पदक मिलते ही उनके दोस्तों और पारिवारि के लोगों द्वारा प्रत्यक्ष एवम् विभिन्न माध्यमों से बधाई संदेश मिल रहा है । मिथलेश ने 2019 में एमबीए की पढ़ाई उक्त विश्विद्यालय से किया। दल्ली राजहरा के रहने वाले मिथलेश ने अपनी इस सफलता का पुरा श्रेय अपने परिवार को दिया है उन्होंने बताया कि उनके माता पिता का सपोर्ट शुरू से उनकी पढ़ाई में रहा है। परिवार के विश्वास और सहयोग से मुझे स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ।

 

वर्तमान में मिथलेश ‘जल जीवन मिशन’ बालोद जिले के डिस्ट्रिक कॉर्डिनेटर पद पर अपनी सेवा दे रहे हैं ।

Share this