“Job Fraud Case”:सरकारी नौकरी की आड़ में ठगी, आरोपी गिरफ्तार…NV News

Share this
NV News: सरकारी नौकरी का लालच देकर 15 लाख रुपये हड़पने वाले आरोपी को पुलिस ने बोरसी से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित रूपेश कुमार ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी हितेश सिन्हा ने उसे सरकारी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर बड़ी रकम वसूली, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए।
जानकारी अनुसार, रूपेश कुमार को हितेश ने सरकारी विभाग में “पक्की नियुक्ति” दिलाने का दावा किया था। इस भरोसे में आकर उसने अलग-अलग किस्तों में कुल 15 लाख रुपये आरोपी को दे दिए। काफी समय बीत जाने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिला तो पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपी टालमटोल करता रहा। परेशान होकर पीड़ित ने थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वही मोहन नगर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की। आरोपी का पता लगाकर टीम ने सोमवार को बोरसी इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हितेश ने पैसे लेने की बात कबूली, लेकिन रकम खर्च कर देने का दावा किया। पुलिस अब ठगी की गई रकम बरामद करने के प्रयास में जुटी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हैं।