Jashpur Crime News: 50 लाख की चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड निकली भतीजी…. NV News

Share this

जशपुर। Jashpur Crime News, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी के एक मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि घर से 50 लाख रुपए से अधिक की नगदी और जेवरात चोरी करने वाली कोई और नहीं, बल्कि घर की भतीजी ही थी। युवती ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और चोरी की रकम से लग्जरी जिंदगी जी।

घर से गायब हुए 15 लाख नगद और जेवरात

niece theft case, 6 दिसंबर 2025 को ग्राम केराडीह रैनीडांड निवासी सुषमा निकुंज ने थाना नारायणपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि पुराने घर के कमरे में रखे सूटकेस से 15 लाख रुपए नगद, सोने के बिस्किट और जेवरात गायब हैं। चोरी गए सामान की कुल कीमत करीब 35 लाख रुपए से अधिक आंकी गई।

भतीजी पर हुआ शक, पूछताछ में उगला राज

niece theft case, जांच के दौरान पता चला कि शिकायतकर्ता की भतीजी मिनल निकुंज कुछ समय पहले घर की साफ-सफाई के लिए आई थी। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि उसने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान के उकसावे में आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

लिव-इन रिलेशनशिप और चोरी की साजिश

niece theft case, पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मिनल निकुंज की पहचान सोशल मीडिया के जरिए अनिल प्रधान से हुई थी। दोनों जशपुर में लिव-इन में रह रहे थे। इसी दौरान युवती ने बड़े पापा के कमरे की चाबी चुराकर कई बार चोरी की और आखिरकार पूरा सूटकेस ही लेकर फरार हो गई।

चोरी के पैसों से रायपुर में पार्टी, 25 लाख की कार खरीदी

niece theft case, आरोपियों ने चोरी की रकम से रायपुर में विला बुक कर दो दिन तक पार्टी की, जहां 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए। इसके अलावा 25 लाख रुपए की लग्जरी कार, महंगे मोबाइल फोन और अन्य सामान खरीदा गया।

सोने की बिस्किट राउरकेला में बेची

niece theft case, चोरी किए गए सोने के बिस्किट को बेचने आरोपी ओडिशा के राउरकेला पहुंचे, जहां कुछ बिस्किट बेचकर 8 लाख रुपए हासिल किए और रकम आपस में बांट ली।

रांची के होटल से गिरफ्तारी

niece theft case, पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर मिनल निकुंज और उसके बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को रांची (झारखंड) के एक होटल से गिरफ्तार किया। बाद में अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया।

 

बरामद सामान की कीमत 51 लाख से ज्यादा

niece theft case, आरोपियों के पास से

  • 1 लग्जरी कार
  • सोने के 3 बिस्किट
  • सोने का कड़ा और मंगलसूत्र
  • 86,300 रुपए नगद
  • 1 आईफोन और 4 एंड्रॉयड मोबाइल

बरामद किए गए। जब्त माल की कुल कीमत 51 लाख 82 हजार रुपए आंकी गई है।

SSP का बयान

niece theft case, एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी niece theft case,

  • मिनल निकुंज (21 वर्ष)
  • अनिल प्रधान (25 वर्ष)
  • लंकेश्वर बड़ाईक (35 वर्ष)
  • अलीशा भगत (29 वर्ष)
  • एक अन्य आरोपी

 

Share this

You may have missed