Share this
NV News:- जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा 19 मार्च को भारत के दौरे पर आएंगे।
इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगें। दोनों देशों के नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है। साथ ही साथ वर्तमान समय में रूस-यूक्रेन विवाद पर भी दोनों प्रधानमंत्री अपने विचार साझा कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात में हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर बातचीत संभव है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच वर्ष 2019 में मुलाकात होने वाली थी लेकिन भारत में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण मुलाकात को स्थगित कर दिया गया था। किशिदा उसी कार्यक्रम के तहत भारत आ रहे हैं। जापानी प्रधानमंत्री 20 मार्च को कंबोडिया के लिए रवाना हो जाएंगे।