Share this
NV News:- बोरवेल के गड्ढे में फंसे राहुल को निकालने के लिए पूरा प्रशासन पिछले 50 घंटो से काम में लगा हुआ है। अन्य राज्यों से भी जरूरी सहायता लिया जा रहा है। घटना के दिन से पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार सुरंग खोदने और ड्रिलिंग करने में लगा है।आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम के साथ- साथ फायर ब्रिगेड, जेसीबी, पोकलेन समेत कई और मशीनें घटनास्थल पर मौजूद है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस घटना को पर्सनली मॉनिटर कर रहे हैं।
जांजगीर चांपा के थाना खुरसबोड अंतर्गत ग्राम पिरहिद के रहने वाले 11 वर्षीय राहुल साहू दोपहर करीब 12 बजे घर के पीछे बाड़ी में खेल रहे थे, खेलते- खेलते बाड़ी में बोरवेल से बने गड्ढे में गिर गया। राहुल के पिता जी ने कुछ समय पहले ही बोरवेल करवाया था, पानी नहीं निकलने की वजह से उसे बिना ढके छोड़ दिया। जब राहुल शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों ने बाहर ढूंढने की कोशिश की।
इसी बीच गड्ढे से रोने की आवाज सुनाई दिया, ध्यान से सुनने पर पता चला कि राहुल नीचे गड्ढे में गिरा है गया है। जानकारी के बाद राहुल के मां -बाप सन्न रह गए। जैसे ही लोगों को इस घटना की जानकारी हुई यह बात चारों तरफ आग की तरह फैल गई। घटने की जानकारी खुरसबोड थाना को दिया गया। तब से लेकर आज तक राहुल को गड्ढे से निकालने का काम जारी है।
10 जून कि रात करीब 8 बजे से जांजगीर पुलिस, NDRF और SDRF की टीम राहुल को निकालने की प्रयास कर रहे हैं। हेवी क्रेन, पोकोमेन, जेसीबी, ड्रिलिंग मशीन के जरिए गड्ढा खोदने का काम पुरा किया जा चुका है। साथ में सुरंग बनाकर ड्रिलिंग भी किया जा रहा है। राहुल 70 से 80 फीट की गहराई में फंसा है। डॉक्टरों की पूरी टीम मौके पर मौजूद है। राहुल को ऑक्सीजन पाइप के माध्यम से दिया जा रहा है डॉक्टरों द्वारा खाने और पीने का भी व्यवस्था किया गया है।