जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 6 वर्षीय मासूम एक घंटे में सुरक्षित परिजनों को सौंपा गया

Share this

जांजगीर। जिले के ग्राम बनारी में एक 6 वर्षीय मासूम अपने परिजनों से बिछड़ गया, जिसके बाद ग्रामीणों के साथ-साथ सरपंच भी चिंतित हो गए। घटना की जानकारी ग्राम बनारी के सरपंच देव नारायण सिदार ने पुलिस को दी। सरपंच ने बताया कि उन्होंने सड़क के किनारे रोते हुए बच्चे को देखा तो तुरंत ही पुलिस अधीक्षक जांजगीर विजय कुमार पांडेय को इसकी सूचना दी।

 

सूचना मिलते ही एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी जांजगीर के अधीन पदस्थ प्रधान आरक्षक राकेश तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने सरपंच के सहयोग से बच्चे की पहचान और परिजनों का पता लगाने की कोशिश शुरू की।

 

जांच के दौरान यह पता चला कि बच्चा भाटापारा, जांजगीर का निवासी है। वह सुबह सामान्य रूप से स्कूल जाने निकला था, लेकिन रास्ता भटककर बनारी क्षेत्र में पहुंच गया। पुलिस ने बच्चे को पूरी सुरक्षा के साथ उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया।

 

ग्रामीणों ने जांजगीर पुलिस की तत्परता और मानवता भरी कार्रवाई की सराहना की।

Share this

You may have missed