जांजगीर: खेत पर नग्न अवस्था में मिली अधेड़ की लाश, शरीर पर गंभीर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस

Share this

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर में एक अधेड़ किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। उसका शव बुधवार सुबह नग्न हालत में घर से करीब एक किमी दूर मेन रोड के किनारे पर पड़ा मिला।

सुबह लोगों ने शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव के पास ही पुलिस को टूटे हुए डंडे पड़े मिले हैं। हालांकि अभी तक अधेड़ के कपड़े नहीं मिल सके हैं। आशंका है कि संपत्ति विवाद के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मौके पर है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, गुजियाबोर निवासी परदेशी सोनी(55) पुत्र बुड़गा सोनी खेती-किसानी करता था। उसका खून से लथपथ शव बुधवार सुबह मेन रोड के किनारे पर नग्न हालत में पड़ा मिला है। पूरे शरीर पर डंडे से पीटने के निशान थे।

बताया जा रहा है कि परदेशी सोनी की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी एक बेटी है। उसकी भी शादी हो गई है। इसके बाद से ही परदेशी अकेले रहता था। आशंका जताई जा रही है कि संपत्ति विवाद के चलते किसी करीबी परिजन ने ही उसकी हत्या की होगी।

पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। कपड़े की तलाश किया जा रहे हैं। फिंगर प्रिंट के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

Share this

You may have missed