जांजगीर-चांपा:अंधविस्वास के चलते महिला को टोनही कहकर बुरी तरह पीटा और जान से मारने की दी धमकी-NV NEWS

Share this

NV NEWS-जांजगीर-चांपा –  छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में टोनही बताकर एक महिला को बुरी तरह से पीटा गया है मामले में प्रार्थिया ने दिनांक 27.12.22 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 25.12.22 के रात्रि करीबन 8.00 बजे अपने घर के बाहर बैठी थी तभी रंजीता जोशी एवं अन्य लोग एक साथ टोनही कहकर गंदी गंदी गाली देकर लात घुसा थप्पड़ से मारपीट करने लगे। आधा घण्टा बाद पुनः सभी गन्दी गन्दी गाली देते हुए टोनही के पुरे परिवार को जान से मार देंगे व खत्म कर देंगे की धमकी देने लगे। पीड़िता के पुत्र को भी घर के सामने लाठी डण्डा से मारते हुए जान से मारने की धमकी दिये। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में संलिप्त 1. रंजीता जोशी उम्र 25 वर्ष 2. सविता जोशी उम्र 27 वर्ष 3. ललिता जोशी उम्र 30 वर्ष एवं 4. बिन्दूलता जोशी उम्र 32 वर्ष सभी निवासी बिरगहनी ब थाना बलौदा को दिनांक 29.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी मुख्या. निकोलश खलखो, निरीक्षक सुनिता नाग बंजारे, सउनि संजय शर्मा, प्र. आर. अवधेश वितारी. म.प्र.आर. राजकुमारी मार्का, अनिता पाटले, म.आर. करूणा खैरवार, लक्ष्मी रात्रे, सबिना बानो, श्याम राठौर, अहमद कुरैशी, संतोष रात्रे एवं चन्द्रकांत कश्यप का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Share this

You may have missed