Janjgir-Champa Crime News: शादी समारोह में लूट की वारदात – पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को पकड़ा, एक नाबालिग शामिल, मोबाइल और नकदी बरामद

Share this

जांजगीर-चांपा। चांपा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लूट की एक बड़ी वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने प्रार्थी और उसके साथी के साथ मारपीट कर ₹3500 नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया था। पुलिस ने आरोपियों से ₹2000 नगद, एक मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की है।

शराब भट्टी के पास हुई थी लूट की घटना:-

जानकारी के अनुसार, मोहंदीखुर्द (शक्ति) निवासी सोनू सिदार, जो एडवांस कंप्यूटर शक्ति में सीसीटीवी इंस्टॉलेशन का काम करता है, अपने मित्र लक्षद्वीप के साथ 29 अक्टूबर 2025 को चांपा में एक बारात में शामिल होने आया था।

दोपहर करीब 2:30 से 3:00 बजे के बीच दोनों नया बस स्टैंड के पास स्थित शराब भट्टी पहुंचे, जहां तीन युवक बाइक से आए और दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों ने सोनू से ₹3500 नकद और लक्षद्वीप से मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज से मिले ठोस सुराग:-

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी यदुमणी सिदार के निर्देश पर थाना प्रभारी जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें तीन युवक एक बाइक पर जाते हुए दिखे। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस ने भोजपुर और शंकर नगर क्षेत्र में छापेमारी की और संदिग्धों को हिरासत में लिया।

आरोपियों ने पूछताछ में कबूला अपराध:-

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी साक्ष्य और सख्त पूछताछ के बाद तीनों ने लूट की वारदात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने बताया कि तीनों ने मिलकर योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार आरोपी:-

1. रितिक सिंह, पिता अजय सिंह, उम्र 22 वर्ष, निवासी भोजपुर, चांपा

2. तुषार बरेठ, पिता संतोष बरेठ, उम्र 18 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा

3. एक नाबालिग आरोपी, जिसका नाम कानूनन गोपनीय रखा गया है।

बरामद सामान:-

  • ₹2000 नगद
  • एक मोबाइल फोन
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

आरोपियों के खिलाफ धारा 394, 34 भा.दं.सं. के तहत कार्रवाई की गई है।

टीम की सराहना:-

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, आरक्षक वीरेश सिंह, शंकर राजपूत, मुद्रीका दुबे और जय उरांव की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी टीम के प्रोफेशनल रवैये और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Share this

You may have missed