यूक्रेन से लौटी दुर्ग की एमबीबीएस छात्रा जागृति त्रिवेदी

Share this

NV News:-  यूक्रेन में एमबीबीएस की की पढ़ाई करने के लिए गए विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने आपरेशन गंगा शुरू किया है।

इस आपरेशन में पुष्पक नगर दुर्ग की एक छात्रा जागृति त्रिवेदी मंगलवार को वापस घर लौटी है। वो यूक्रेन के उजरोड शहर स्थित उजरोड मेडिकल कालेज में एमबीबीएएस की प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही थी।

माता-पिता की बढ़ी थी चिंता

बेटी के यूक्रेन के युद्धग्रस्त स्थिति में फंसे होने से माता रितु त्रिवेदी और पिता जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी की चिंता दिन ब दिन बढ़ती जा रही थी। अन्य मेडिकल छात्रों के साथ बेटी के बंकर में छिपे होने और मोबाइल से बात करने के बाद वे परेशान थे। घर वापस आने के बाद बेटी जागृति के साथ माता-पिता ने केद्र सरकार की प्रशंसा की।

साथ में आये पांच सौ छात्र

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध के चलते वहां गए सभी विद्यार्थियों को वापस भारत लाया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन गंगा के तहत जागृति को भी भारत लाया गया। उसे उजरोड से पहले हंगरी लाया गया। वहां से दिल्ली और दिल्ली से दुर्ग पहुंंची है। छात्रा जागृति त्रिवेदी का कहना है कि उनके साथ 500 विद्यार्थी भारत लाए गए हैं। जागृति ने कहा कि सरकार ने निवेदन है कि यूक्रेन में अन्य भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द भारत लाया जाए।

नौ दिसंबर को गई थी यूक्रेन

जागृति त्रिवेदी ने बताया कि वो नौ दिसंबर 2020 को यूक्रेन के उजरोड गई थी। रूप से युद्ध छिड़ने के बाद वहां की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। जागृति का कहना हैै कि कीव की स्थिति और ज्यादा खराब है। वहां फंसे बच्चों को वहां से निकालने के लिए कोई सुरक्षित रूट नहीं है। इसलिए वहां गए बच्चे ज्यादा भयभीत और घबराए हुए हैं। उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि वहां फंसे बच्चों को भी सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रयास किया जाए।

Share this