IPL 2024: IPL में दिखा छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर का जलवा..NV न्यूज

Share this

NV NEWS:IPL 2024,आईपीएल 2024 में 17वां मैच गुजरात टाइटंस और पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स को उस खिलाड़ी ने जीत दिलाई, जिसकी निलामी के समय ही टीम ने बेज्जती कर दी थी। लेकिन लड़का छत्तीसगढ़ का था मौका मिलते ही बेज्जती का जवाब बल्ले से दे दिया। जी हां कल हुए मुकाबले में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने 29 बॉल में 61 रनों की शानदार पारी खेलते हुए पंजाब को जीत का स्वाद चखा दिया। इस सीरीज में पंजाब की ये दूसरी जीत है। बता दें कि शशांक इससे पहले आरसीबी के खिलाफ भी पंजाब किंग्स के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल चुके हैं।

बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को यहां गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया। टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया। शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन कप्तान शिखर धवन (01) उमेश यादव (35 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए। प्रभसिमरन सिंह (35) ने उमेश पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर बेयरस्टो (22) को बोल्ड किया। पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे। उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा।

सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया।शशांक ने उमेश की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया। मोहित शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सिकंदर रजा (15) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके पंजाब को पांचवां झटका दिया। शशांक ने इस बीच रन गति बनाए रखने की कोशिश की। उन्होंने राशिद खान (40 रन पर एक विकेट) पर अपना तीसरा छक्का मारा। पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी। जितेश शर्मा (16) ने राशिद पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली फुलटॉस गेंद पर दर्शन नालकंडे को कैच दे बैठे। उमेश ने मोहित की गेंद पर आशुतोष का कैच टपकाया।

पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 41 रन की जरूरत थी। आशुतोष ने उमरजई पर तीन चौकों के साथ पंजाब की उम्मीद बरकरार रखी। शशांक ने इस बीच एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। शशांक और आशुतोष ने 19वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़कर मैच का रुख पंजाब के पक्ष में मोड़ा। टीम को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी। आशुतोष इसके बाद नालकंडे की पहली गेंद पर लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह का नाम मिनी ऑक्शन में जब आया तो किसी अन्य टीम ने उन्हें खरीदने में इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। इस बीच पंजाब किंग ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीद ने के लिए पैडल उठाया। शशांक को खरीदने के कुछ देर बाद पंजाब किंग्स को अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्हें लगा कि उन्होंने गलत खिलाड़ी को खरीद लिया है। दरअसल, इस मिनी ऑक्शन में एक और शशांक सिंह थे जिनकी उम्र 19 साल थी। बाद में प्रीति जिंटा और नेस वाडिया समेत अन्य लोगों ने ऑक्शन करा रहीं मल्लिका सागर को इस बारे में बताया और खिलाड़ी को वापस करने की मांग की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। नियमों के अनुसार ऑक्शन में बिके खिलाड़ी का नाम वापस नहीं होता, ऐसे में पंजाब को शशांक सिंह को अपने स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा। हालांकि बाद पंजाब की टीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट डालकर क्लियर किया कि वह शशांक सिंह को खरीदकर संतुष्ट हैं।

Share this

You may have missed