अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार – N.V न्यूज़

Share this

 N.V News बिलासपुर : मरवाही पुलिस ने छह अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्य पकड़ा। वे मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना को अंजाम रहे थे। उनके पास से चोरी चली गई सामान के साथ दो बाइक बरामद कर लिया गया है।
पुलिस सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार पदुम कुमार चौबे पिता स्व. बुन्नी लाल उग्र (51) निवासी गुल्लीडांड़ थाना मरवाही ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उासके घर से नकद 40 हजार , एक सोने की अंगूठी, एक सोने का लाकेट, घर के कंबल व कपड़े कुल जिसकी कीमत 85 हजार रुपये है चोरी चली गई है। मामले में पुलिस ने आरोपित नीरज सिंह धुर्वे पिता जोहन सिल धुर्वे (21) निवासी मटियाडांड़ थाना पेंड्रा, विजय सिंह मरावी पिता रमेश सिंह मरावी (32) निवासी गोरखपुर थाना गौरेला, ईश्वर प्रसाद मरावी पिता गोरेलाल मरावी (30) निवासी गोरखपुर ,थाना गौरेला, शनि सिंह धु्रर्व पिता भगत सिंह धु्रर्व (32) निवासी पकरिया थाना गौरेला, कमलेश सिंह गोंड पिता रमेश सिंह (38) निवासी अमलाई थाना चबई जिला अनूपपुर , राजा सिंह ध्रुर्व पिता राजामन सिंह धु्रर्वे (23) निवासी अमलाई जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पलिस ने उनके पास से एक सोने की अंगूठी,एक नग सोने की लाकेट, कंबल व कपड़े तथा तीन नग मोबाइल और घटना में प्रयुक्त लोहे की सब्बल, तीन आरी ब्लेड, लोहे का सुम्मा एवं दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया।

प्रार्थी पदुम कुमार चौबे ने बताया कि गुल्लीडांड मेनरोड में कपड़ा दुकान व घर है। 13 फरवरी को मलगा अनूपपुर सपरिवार शादि में गया था। 19 फरवरी को घर वापस आया तो देखा की घर के पीछे रोशनदान में लगी जाली को काटकर घर के अंदर अज्ञात चोर घुसकर अलमारी की लाकर को तोड कर लाकर के अंदर रखे नकद, सोने की अंगुठी, सोने की लाकेट, घर के कंबल व कपड़े चुराकर ले गए थे। जिस पर थाना मरवाही में रिपोर्ट दर्ज कराया। मरवाही पुलिस ने भादवि की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज की जांच में जुट गई।
सीसी कैमरे से पकड़े गए आरोपित

घर व दुकान के सीसी कैमरे की फूटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त आरोपितों को पकड़ कर से चोरी का माल के संबंध में वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए। नगद 40000 रुपये को आरोपितों ने खर्च कर देना बताया। शेष एक सोने की अंगुठी, एक नग सोने की लाकेट कंबल व कपड़े तथा मोबाइल जब्त किया गया। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Share this