सुकमा में भीषण मुठभेड़: जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच फायरिंग, 3 नक्सली ढेर होने की खबर
Share this
सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। भेज्जी–चिंतागुफा इलाके के बीच गुरुवार सुबह DRG जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ छिड़ गई। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
मौके पर दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है। सुरक्षा बलों की टीम जंगल में घेरा बनाकर नक्सलियों पर दबाव बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि जवान बिना किसी हताहत के ऑपरेशन को आगे बढ़ा रहे हैं।
सुकमा एसपी लगातार ग्राउंड पर मौजूद जवानों के संपर्क में हैं और हर पल की जानकारी ले रहे हैं। जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और आसपास के सुरक्षा कैंपों को भी सतर्क कर दिया गया है।
कहां हो रही है मुठभेड़?
मुठभेड़ भेज्जी और चिंतागुफा के बीच घने जंगलों में हो रही है। यह इलाका नक्सलियों की सक्रियता वाला माना जाता है और कई बड़ी घटनाएं यहीं से सामने आ चुकी हैं।
नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में बड़ा ऑपरेशन:-
कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। इस घोषणा के बाद सुरक्षा बल और अधिक सक्रिय हो गए हैं और जंगलों में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहे हैं।
- पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों ने कई बड़ी सफलताएं हासिल की हैं।
- कई हार्डकोर नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है।
- कई नक्सली अपने साथियों के साथ आत्मसमर्पण भी कर चुके हैं।
- सुकमा में चल रही यह कार्रवाई भी उसी अभियान का हिस्सा बताई जा रही है।
