वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए श्री गणेश होम्स के संचालक का अपनें जन्मदिवस पर की अभिनव पहल

Share this

NV News मुंगेली :सुदूर जंगल में बसे आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए गणेश होम्स के संचालक शिवराज सिंह ने बढ़ाया हाथ,की अभिनव पहल की शुरुआत अपने जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रयास आदिवासी पाठशाला को 38000 रुपए की सहयोग राशि प्रदान की है जो बच्चों की स्कूल ड्रेस के लिए दिया गया है गणेश होम्स जो हमेशा से ही लोगों की मदद करते आ रही है कोरोना  के समय भी लोगों की जरूरत और सहायता के लिए काफी मदद  शिवराज सिंह के द्वारा किया गया था|

प्रयास वनवासी पाठशाला जो अभी नए साल से ही सुदूर जंगल वनवासी क्षेत्र में पाठशाला आरंभ की गई है  प्रयास अ स्मॉल स्टेप फाउंडेशन द्वारा इस पाठशाला को  किया गया है संस्था लगातार प्रयास कर रही है कि बच्चों को शिक्षा के लिए उचित व्यवस्था किया जा सके जिसके लिए संस्था के द्वारा जागरूकता पूर्वक आदिवासी बच्चों को पढ़ाई के लिए निशुल्क व्यवस्था की गई है जिसका उद्देश्य है कि हम आपके घर के सामने दो पेड़ लगाए एवं उसकी देखरेख संरक्षण पालक की होगी, इस बात से आदिवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई, सबने मिलकर संस्था को यह वादा किया कि वह अपने बच्चों को शिक्षित बनाएंगे , और नए समाज की निर्माण करेंगे|

संस्था ने जताया आभार

अभावग्रस्त सुदुर वनांचल के गरीब बच्चों के प्रति आपकी संवेदना और सहृदयता को पुरी संस्था की टीम की ओर से सादर प्रणाम किया गया एवं ईश्वर से बेहतर स्वास्थ्य के साथ लंबी उम्र की कामना की गई

Share this

You may have missed