Share this
NV News:- इंदौर में हुई जोरदार बारिश ने इंदौर वासियों के चेहरों में मुस्कान ले आया, लेकिन नगर निगम और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी। प्रशासन की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। तेज बारिश के चलते सभी नाले उफान पर थे 16 साल के मासूम टूटी हुई नाले में फिसल कर गिर गया। तेज बहाव के कारण वह पानी के साथ बह गए। 6 घंटे की कड़ी रेस्क्यू के बाद भी मासूम को नहीं बचाया जा सका।
राऊ टीआई नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे तेज बारिश हुई थी। पांचाल इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे एक नाली खुली हुई थी। 16 वर्षीय अयान पिता शहजान निवासी हम्मालपुरा महू वहां से गुजर रहा था। बारिश के कारण वह किनारे पर खड़ा हो गया। इस दौरान तेज बहाव में एक पॉलीथिन बहते हुए आई, जिसे उठाने के लिए अयान नीचे झुका। पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गया और नाली के भीतर चला गया।
रघुवंशी के मुताबिक लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो हम मौके पर पहुंचे। बच्चे को बचाने के लिए SDIRF और नगर निगम की टीम के साथ लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरशेन चलाया गया। बच्चे के अंडर ग्राउंड नाले में फंसे होने की वजह से उसे चार जगह से तोड़ा गया। इसके बाद टीम नाले में उतरी और करीब तीन किमी दूर बच्चे की बॉडी मिली। मृतक अयान राऊ में एक साइकिल दुकान पर काम करता था।
इंदौर के लिए ऑरेंज अलर्ट
मंगलवार को पहली बार सीजन में 3 घंटे में करीब 3.6 इंच हुई। बारिश से सड़कों ने नाले का रूप ले लिया। संकरी गलियों से पानी की तेज धार बह निकली। बारिश के चलते शहर के भंवरकुआं, जीपीओ और नवलखा, देवास नाका, विजय नगर, संजय सेतु समेत कई इलाके पानी-पानी हो गए। बारिश के कारण यहां जाम की स्थिति बन गई।
मौसम केंद्र के अनुसार इंदौर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पिछले तीन दिनों में मौसम विभाग ने इंदौर को लेकर दूसरी बार ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक आशीष चौहान ने बताया कि इस सीजन शहर में बारिश का कुल आंकड़ा 8.8 इंच पहुंच चुका है।