साड़ी से बंधी झाड़ियों में मिली घायल युवती, पुलिस जांच में जुटी…NV News

Share this
छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहा एक बालिक युवती आपत्तिजनक हालत में झाड़ियों में मिली। और उसके हाथ पैर साड़ी से बंधे हुए थे,युवती को गंभीर चोटे आई थी, जिससे आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस जांच में जुटी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपराधिक प्रकृति का प्रतीत हो रहा है। 21 वर्षीय युवती 19 जुलाई से लापता थी,और 20 जुलाई की सुबह स्थानीय लोगों ने उसे झाड़ियों में घायल अवस्था में देखा, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। घटनास्थल से कुछ कपड़े, साड़ी के टुकड़े और खून के निशान बरामद हुए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। लेकिन पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं है, और अभी चिकित्सकों की निगरानी में है।
पुलिस टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रहे है, और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने नागरिकों से अफवाह न फैलाने और जांच में सहयोग करने की अपील की है।