मोहाली टेस्ट का दूसरा दिन भी भारत के नाम, श्रीलंका ने पहली पारी में गंवाए 4 विकेट

Share this

मोहाली टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह भारत के नाम रहा.

टीम इंडिया ने रविंद्र जडेजा की 175 रनों की नाबाद पारी की बदलौत 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित की. इसके बाद टीम ने श्रीलंका के 4 विकेट भी झटके. श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 108 रन बना लिए हैं. हालांकि वह टीम इंडिया से अब भी 466 रन पीछे है. इस दौरान भारत की ओर से दमदार गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने दो विकेट चटकाए.

टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान के साथ 574 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों की मदद से 61 रन बनाए.

इससे पहले ऋषभ पंत ने 96 रनों का अहम योगदान दिया था. हनुमा विहारी ने 58 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. वहीं रोहित शर्मा 29, मयंक अग्रवाल 33 और विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए थे. श्रेयस अय्यर भी 27 रन ही बना सके थे.

श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं. वह भारत से अब भी 466 रन पीछे है. टीम की शुरुआत खराब रही. ओपनर खिलाड़ी थिरिमाने 17 रन बनाकर अश्विन की गेंद का शिकार हुए. जबकि कप्तान करुणारत्ने भी 28 रन ही बना सके. एंजेलो मैथ्यूज 22 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने. डि सिल्वा सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.

टीम इंडिया के लिए रविचंद्रन अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उन्होंने 13 ओवरों में से 7 मेडन ओवर भी निकाले. अश्विन ने इस दौरान 21 रन दिए. रविंद्र जडेजा ने 9 ओवरों में 30 रन देकर एक विकेट लिया. जसप्रीत बुमराह के हाथ भी एक सफलता लगी.

Share this