जयपुर में बनने जा रहा है भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल, OPD की ऊंचाई जानकर हो जाएंगे हैरान

Share this

NV News:-   राजस्थान की राजधानी जयपुर  में उत्तर भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है सवाई मानसिंह अस्पताल । इस अस्पताल में केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जयपुर का सवाई मानसिंह अस्पताल देश के प्रमुख अस्पतालों में शामिल है। यहां मरीजों को जीवन दान देने के लिए कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जयपुर के इस सवाई मानसिंह अस्पताल से एक और ख्याति जुड़ने वाली है। यहां देश का सबसे ऊंचा 24 मंजिला मेडिकल टावर बनने जा रहा है। मंगलवार पांच अप्रैल को इस मेडिकल टावर की नींव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने रख दी है। आगामी डेढ़ साल में यानी सितम्बर 2023 तक इस मेडिकल टॉवर में ओपीडी और आईपीडी शुरू हो जाएंगी।

 

सभी गंभीर बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे

इस मेडिकल टावर का निर्माण जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से कराया जा रहा है। जेडीए ने मेडिकल टावर के निर्माण कार्य का ठेका 456.80 करोड़ रुपये में रामा कंस्ट्रक्शन को दिया गया है। कुल 24 मंजिला इमारत में सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां 6 ओपीडी, 34 जनरल वार्ड, 53 आईसीयू, 5 कैथलैब और 3 ऑपरेशन थियेटर बनाए जाएंगे। दो मंजिला भूमिगत पार्किंग बनेगी और प्रथम चार मंजिल तक ओपीडी रूम, सिटी स्कैन, एमआरआई लैब, कार्डियक डायग्नोसिस, हीमेटोलोजी, रजिस्ट्रेशन काउंटर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। चूंकि इमारत 24 मंजिल की है इसलिए इसमें 16 स्थानों पर लिफ्ट लगाई जाएंगी।

 

मेडिकल टावर की 24वीं मंजिल पर हेलीपैड

इस मेडिकल टावर की खास बात यह है कि इसकी सबसे ऊपरी मंजिल पर हेलीपैड बनाया जाएगा, जहां एयर एम्बुलेंस के जरिए मरीजों को लाने और ले जाने की सुविधा होगी। हार्ट ट्रांसप्लांट सहित अन्य गम्भीर मरीजों को रिफर करने के दौरान पुलिस द्वारा ग्रीन कॉरिडोर बनाना पड़ता था। इसके तहत अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक पूरे रास्ते के ट्रैफिक को सिर्फ मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस के लिए उपलब्ध कराया जाता रहा और अन्य ट्रैफिक को रोक दिया जाता था। अब सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले मेडिकल टावर पर हेलीपैड बनाए जाने के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और मरीज को तत्काल मेडिकल सुविधाएं मिल सकेंगी।

Share this