Indian Railways: गर्मी की छुट्टियों में लोग यात्रा की तैयारियां, इसी बीच बड़ा झटका रेलवे ने 21 ट्रेनों को किया रद..NV न्यूज

Share this

NV News रायपुर Indian Railways: रेलवे की ओर से यात्री सुविधाओं के लिए किया जा रहा विस्तार यात्रियों के लिए ही मुसीबत बनता जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि एक ओर गर्मी की छुट्टियों में लोग यात्रा की तैयारियां कर रहे हैं, इसी बीच रेलवे ने 21 ट्रेनों को रद कर दिया है। जिसमें रायपुर दुर्ग की ओर से जाने वाली मेमू और पैसेंजर गाड़ियों के लिए अलावा दक्षिण भारत की ओर जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं।

Indian Railways दरअसल, रेलवे द्वारा रायपुर मंडल के अंतर्गत रायपुर–दुर्ग सेक्शन में सरोना और कुम्हारी के मध्य आटोमेटिक सिग्नलिंग और अन्य अपग्रेडेशन कार्य किया जा रहा है। जिसकी वजह से 19-21 अप्रैल के बीच 19 गाड़ियां रद रहेंगी, जबकि आठ गाड़ियां गंतव्य से पहले ही समाप्त कर दी जाएंगी। वहीं, सिकंदराबाद रेल मंडल में तीसरी लाइन का काम 27 अप्रैल से 21 मई के बीच किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी वजह से दक्षिण की ओर जाने वाली दो गाड़ियों को रद किया गया है। वहीं, आठ गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

 

Indian Railways यह गाड़ियां रहेंगी रद

08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर रायपुर से 20 एवं 21 अप्रैल को रद रहेगी।

08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर दुर्ग से 20 एवं 21 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।

 

08706 डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 एवं 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08710 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 20 एवं 21 को रद रहेगी।

 

08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर 19 एवं 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर 20 एवं 21 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 19 एवं 20 को रद रहेगी।

 

08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 19 एवं 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर 20 एवं 21 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 19 एवं 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08730 डोंगरगढ़-रायपुर पैसेंजर 20 एवं 21 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी- रायपुर मेमू पैसेंजर 21 अप्रैल को रद रहेगी।

 

18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी मेमू पैसेंजर 19 अप्रैल को रद रहेगी।

 

18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोष इतवारी-टाटानगर मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को रद रहेगी।

 

22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस 29 अप्रैल, 06, 15 एवं 18 मई को रद रहेगी।

 

22648 कोचुवेलि-कोरबा एक्सप्रेस 27 अप्रैल, 04, 16 एवं 20 मई को रद रहेगी।

 

यह गाड़ियां गंतव्य से पहले हाेंगी समाप्त

08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को बिलासपुर में समाप्त कर दी जाएगी, यह गाड़ी बिलासपुर-गोंदिया के मध्य रद रहेगी।

 

08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को गोंदिया के स्थान पर बिलासपुर से झारसुगुड़ा के लिए रवाना की जाएगी, यह गाड़ी गोंदिया-बिलासपुर के मध्य रद रहेगी।

 

08816 अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर 20 एवं 21 अप्रैल को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी, यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद रहेगी।

 

08815 रायपुर-अंतागढ़ डेमू पैसेंजर 20 एवं 21 अप्रैल 2024 को दुर्ग से रवाना की जाएगी, यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद रहेगी।

 

08834 ताड़ोकी-रायपुर डेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को दुर्ग में समाप्त कर दी जाएगी, यह गाड़ी दुर्ग-रायपुर के मध्य रद रहेगी।

 

08833 रायपुर-ताड़ोकी डेमू पैसेंजर 20 अप्रैल को दुर्ग से रवाना की जाएगी, यह गाड़ी रायपुर-दुर्ग के मध्य रद रहेगी।

 

18530 विशाखापट्टनम-दुर्ग एक्सप्रेस 19 एवं 20 अप्रैल को बेलसोंडा में समाप्त कर दी जाएगी, यह गाड़ी बेलसोंडा-दुर्ग के मध्य रद रहेगी।

 

18529 दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 20 एवं 21 अप्रैल को दुर्ग के स्थान पर बेलसोंडा से रवाना की जाएगी, यह गाड़ी दुर्ग-बेलसोंडा के मध्य रद रहेगी।

 

यह गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलेगी

 

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

28 अप्रैल, 09, 15 एवं 21 मई, 2024 को नई दिल्ली चलने वाली गाड़ी 20806 नई दिल्ली-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

02, 09 एवं 16 मई को विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई को गांधीधाम से चलने वाली 20804 गांधीधाम-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

28 अप्रैल, 05 एवं 19 मई, 2024 को पुरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

01, 08 एवं 15 मई, 2024 को ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

29 अप्रैल, 03, 06, 10, 17 एवं 20 मई को विशाखापटनम से चलने वाली गाड़ी 12803 विशाखापटनम-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

 

28 अप्रैल, 01, 05, 08, 15 एवं 19 मई को निज़ामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12804 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस परि

वर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी।

Share this