IND vs SA ODI: वनडे मैच का क्रेज! रायपुर में टिकट लेने छात्रों की जबरदस्त भीड़…NV News 

Share this

रायपुर/(IND vs SA ODI): तीन दिसंबर को नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे से पहले राजधानी में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम स्थित काउंटर पर छात्रों के लिए 1500 रुपये वाली टिकट मात्र 800 रुपये में उपलब्ध कराए जाने की घोषणा होते ही सुबह चार बजे से ही स्टूडेंट्स की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रियायत की खबर फैलते ही टिकट काउंटर के बाहर लंबी कतारें लग गईं और स्थिति संभालने में पुलिस को कई बार हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। धक्का-मुक्की और लाइन तोड़ने की कोशिशों के बीच कुछ देर अफरा-तफरी रही, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने जल्द ही हालात सामान्य कर लिए।

दूसरी ओर, आयोजन समिति ने बताया कि,तीन दिसंबर के मुकाबले के लिए स्टेडियम की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पिच की फाइनल रोलिंग से लेकर दर्शक दीर्घाओं की सफाई तक काम तेजी से हुआ है। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग, बैरिकेडिंग और यातायात प्रबंधन की भी विशेष व्यवस्था की गई है। स्टेडियम की सीटों को हाई-प्रेशर मशीन से साफ किया गया है, जबकि सुरक्षात्मक घेराबंदी को और मजबूत किया गया है। प्रशासन ने अगले चरण की टिकट बिक्री के लिए अतिरिक्त काउंटर और बैरिकेडिंग बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि भीड़ को आसानी से नियंत्रित किया जा सके।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें एक दिसंबर की सुबह रांची से रायपुर पहुंचेंगी और नवा रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट होटल में ठहरेंगी। दोनों टीमें दो दिसंबर को अलग-अलग सत्र में अभ्यास करेंगी। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अनुसार खिलाड़ियों के लिए होटल में कॉन्टिनेंटल के साथ राज्य के पारंपरिक व्यंजनों को भी मेन्यू में शामिल किया गया है। सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन के साथ-साथ निजी सुरक्षा एजेंसियों को भी दी गई है। बीसीसीआई द्वारा प्रशिक्षित क्यूरेटर पिच तैयारियों को पहले ही पूरा कर चुके हैं और मौसम को देखते हुए पिच को संतुलित बनाए रखा गया है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को 30 साल की लीज पर देने के लिए हुआ एमओयू भी चर्चा में है। स्टेडियम का औपचारिक हैंडओवर अगले सप्ताह होने की संभावना है। हैंडओवर से पहले लोक निर्माण विभाग स्टेडियम में 120 टॉयलेटों की मरम्मत, पानी की आपूर्ति दुरुस्त करने, फॉल्स सीलिंग बदलने और करीब 50 कॉर्पोरेट बॉक्स सीटों को अपग्रेड करने का काम तेजी से कर रहा है।

एमओयू के बाद क्रिकेट संघ ग्राउंड और पवेलियन ब्लॉक के उन्नयन पर विशेष ध्यान देगा।भीड़, तैयारी और रोमांच-तीनों का मेल इस बात का संकेत है कि, नवा रायपुर में होने वाला यह वनडे मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार साबित होगा।

Share this