Ind vs Aus 3rd T20 : रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News: ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में खेले गए पहले मैच में भारत को 4 विकेट पर मात देकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने नागपुर में खेले गए 8-8 ओवर के मैच में करारी शिकस्त दी थी।

सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 69 रन और विराट कोहली ने 63 रन की पारी खेली।

टी20 क्रिकेट में एक साल में सबसे अधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था। बाबर आजम की टीम ने पिछले साल कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इस साल 9 महीनों में ही टीम इंडिया ने 21 मैच जीतकर पाकिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर ये उपलब्धि हासिल की है।
Share this