Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ में आज आयकर विभाग ने स्टील और पावर प्लांट के कारोबारियों के यहां दबिश दी है. राज्य के कई जिलों में अलग-अलग टीम कारोबारियों के घर और कार्यालय पहुंची. सुबह से ही आयकर विभाग की जांच चल रही है. आईटी छापे की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया. इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है पर आईटी की कार्रवाई जारी है.
रायपुर, रायगढ़ और कोरबा जिले में आईटी की दबिश
दरअसल बुधवार सुबह राजधानी रायपुर में सीआरपीएफ के जवानों के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची है. इसके बाद धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी आयकर विभाग की टीम पहुंचने की जानकारी मिलने लगी. दोपहर तक रायगढ़ और कोरबा जिले में आयकर विभाग के पहुंचने की जानकारी मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक निर्माण टीएमटी, ग्रैविटी स्पंज एंड पॉवर, धनकुंड स्टील और मारुति फेरो के ऑफिस, प्लांट के अलावा संचालकों के घर पर आईटी की कार्रवाई चल रही है. अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे है.
सीआरपीएफ के जवानों के साथ आईटी के अधिकारी पहुंचे
आयकर विभाग की टीम की दबिश दोपहर तक जारी रही. रायपुर के फरिस्ता कांप्लेक्स के तीन मंजिला बिल्डिंग में आयकर विभाग की टीम सीआरपीएफ के जवानों के साथ पहुंची. सुबह से जांच चल रही है लेकिन किसी को घर के अंदर आने जाने नहीं दिया जा रहा है. सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान दरवाजे के बाहर तैनात है. इसके अलावा रायपुर के मोवा और खरोरा में भी आयकर विभाग की टीम की जांच चल रही है. फिलहाल आयकर विभाग का ये छापा है या केवल सर्वे की कार्रवाई है ये अब तक स्पष्ट नहीं है. आयकर विभाग ने अब तक इस मसले में जानकारी नहीं दी.