शादी समारोह में युवक को चाकू से गोदा, मौके पर ही मौत, सभी आरोपी गिरफ्तार

Share this

NV news रायपुर :-पुलिस के लाख दावों के बीच राजधानी फिर रक्तरंजित हो गई। विवाह समारोह में नाचने को लेकर हुए छोटे से एक विवाद के बाद तीन सगे भाइयों ने मिलकर एक युवक को चाकू से गोद डाला।

चाकूबाजी की ये घटना सैकड़ों लोगों के सामने हुई।

तीनों भाइयों ने युवक को बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारा। गंभीर रूप से घायल हो चुके इस युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

घटना बैजनाथपारा की है। यहां विवाह समारोह का आयोजन था। यहां नाचने के दौरान रात लगभग 10 बजे राजातालाब के इस्तखार (22 वर्ष), छोटा भाई अहमद रजा (20 वर्ष) और 17 साल के इनके एक नाबालिग भाई का विवाद ताजनगर के रहने वाले फारुक खान (22 वर्ष) से हुआ। तीनों भाई मिलकर फारुक से विवाद करने लगे। इसी विवाद के बीच अहमद रजा ने चाकू निकाल लिया।

Share this

You may have missed