Share this
N.V.News बलौदाबाजार: कसडोल विकासखंड के ग्राम सेल के कांजी हाऊस में 24 से अधिक गायों की भूख प्यास से मौत हो गई. इस घटना पर शिवसेना ने प्रशासन पर गौठान की व्यवस्था पर सवाल उठाया है. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है. इस मामले में कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव को निलंबित करने व सीईओ जनपद कसडोल को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
कांजी हाउस में गायों की मौत होने पर बलौदाबाजार जिले में गौठान की रखरखाव पर सवालिया निशान उठने लगे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री लगातार व्यवस्था सुधारने के आदेश दे रहे हैं तो वही जिले में पंचायत स्तर पर गौठानो का बुरा हाल है. रोका छेका योजना फेल होती नजर आ रही है. वहीं खेतों मे फसलों को बचाने गौ वंशों को कांजी हाऊस में रखा जा रहा है, जहां बदइंतजामी और चारा पानी के अभाव में मवेशी दम तोड़ रहे हैं।
कलेक्टर रजत बंसल ने गायों की मौत को गंभीरता से लिया है और जिला पंचायत सीईओ को पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं कसडोल जनपद सीईओ को शोकाज नोटिस जारी करने कहा है. साथ ही तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है।