Share this
N.V.News रायपुर: राजधानी रायपुर के सरोना स्थित जगुआर शोरूम के पीछे युवक की हत्या का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर बेरहमी से हत्या की गई है। हत्यारे ने हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड डालकर जला दिया।
मृतक की पहचान चंदन यादव निवासी भैंसथान सरोना के रूप में पहचान हुई है। मृतक आटो चलाने का काम करता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आटो के पेचकस या जैक राड से युवक पर हमला किया गया है। आटो की बैटरी से एसिड निकालकर मृतक के चेहरे पर डाला। हालांकि हत्या का कारण अभी अज्ञात है। पुलिस हत्या के आरोपित की तलाश में जुटी है। फिलहाल फोरेसिंक टीम और डीडीनगर थाना पुलिस मौके पर है।