Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में रेप और गैंगरेप के मामलों का ग्राफ बढ़ा है. जिससे अपराधियों के मन में पुलिसिया दहशत पर सवाल उठने लगा है. हाल ही में सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में रेप, गैंगरेप की घटनाएं हुई है. हालांकि इन मामलों में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. आए दिन रेप के मामले सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब कई संगठन और राजनीतिक दल ऐसी वारदातों को रोकने की पुलिस से मांग कर रहे हैं.
अब तक सामने आ चुके हैं कई मामले
दरअसल बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग बालिका अपने पिता के साथ शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शादी समारोह में शामिल होने गई थी. उसके साथ गैंगरेप की घटना हुई. दोनों मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
14 वर्षीय बालिका के साथ भी हुआ था गैंगरेप
वहीं जशपुर में दुलदुला थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग बालिका अपने रिश्तेदार के यहां गई थी. जहां उसके साथ दो लड़कों ने गैंगरेप किया. पंडरापाठ चौकी क्षेत्र की एक विवाहित महिला अपने घर में काम कर रही थी. जिसे आरोपी अपने साथ उठाकर ले गया और रेप किया. इसके अलावा बगीचा थाना क्षेत्र में एक दंपति शादी समारोह से लौट रहे थे तो तीन युवकों ने महिला के पति से मारपीट की और महिला के साथ गैंगरेप किया.
पिछले दो महीने के अंदर हुई इतनी घटनाएं
सूरजपुर जिले में जयनगर थाना की पुलिस ने रेप के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 7 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना सामने आई. इसके अलावा सरगुजा जिले में हाल ही में मणिपुर चौकी क्षेत्र में गैंगरेप की घटना हुई है. जिसमें एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. फिर मणिपुर चौकी के समीप ही एक नाबालिग बालिका की अर्धनग्न लाश बरामद हुई. जिसकी रेप के बाद हत्या की गई थी. ये सभी घटनाएं पिछले दो महीने के अंदर हुई है.
बीजेपी ने की ये मांग
इधर सरगुजा में लगातार घट रही रेप की गंभीर घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए सरगुजा बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सरगुजा एसपी भावना गुप्ता से मुलाकात कर पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने की मांग की है. बीजेपी जिलाध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिसिंग को लेकर सरगुजा एसपी से मुलाकात किया है